नोएडा,18 दिसंबर 2024
नोएडा एसटीएफ यूनिट को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने मेरठ के थाना हस्तिनापुर क्षेत्र में एक लाख के इनामी बदमाश मनप्रीत सिंह उर्फ सन्नी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एडिशनल एसपी राजकुमार मिश्रा के नेतृत्व में हुई। मनप्रीत सिंह मेरठ जिले के लतीफपुर गांव का रहने वाला है और चोरी, लूट और छीनैती जैसे अपराधों में कई बार जेल जा चुका है। वह मेरठ के ग्राम प्रधान के करीबी की हत्या के बाद से फरार था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने मध्य प्रदेश के इंदौर से पिस्टल खरीदी थी और गांव के प्रधान को भी मारने की योजना बना रहा था।
आरोपी के खिलाफ मेरठ और दिल्ली के विभिन्न थानों में 25 गंभीर मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के दौरान एसटीएफ ने उसके पास से .30 बोर की पिस्टल और सात जिंदा कारतूस बरामद किए। हत्या के मामले में उस पर धारा 302, 120बी और 34 के तहत मुकदमा दर्ज है। फिलहाल, मेरठ पुलिस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।