
ग्रेटर नोएडा वेस्ट,19 मार्च 2025
सेक्टर 16बी स्थित गुलशन अवांते के निर्माणाधीन प्रॉजेक्ट में खुदाई के दौरान मंगलवार को अजनारा होम्स सोसायटी की करीब 10 मीटर लंबी बाउंड्रीवॉल गिर गई। घटना के समय टावर के बाहर कुछ लोग मौजूद थे, जो मिट्टी उड़ते ही भागकर जान बचाने में सफल रहे। मामले की सूचना पर वन विभाग और पुलिस के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया, हालांकि अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
नियमों की अनदेखी का आरोप
सोसायटी के एओए अध्यक्ष चंदन सिन्हा और निवासी दिनकर पांडेय ने आरोप लगाया कि गुलशन अवांते प्रॉजेक्ट में खुदाई का कार्य सुरक्षा मानकों की अनदेखी करके किया जा रहा है। बाउंड्रीवॉल गिरने से कई हरे-भरे पेड़ भी गिर गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि मुख्य सड़क के पास स्थित एक और दीवार को लोहे की सरिया से रोका गया है, जो कभी भी गिर सकती है। निवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से पूरे प्रॉजेक्ट का इंफ्रास्ट्रक्चर ऑडिट कराने की मांग की है, ताकि आगे किसी बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके।
गुलशन ग्रुप ने दी स्पष्टीकरण
गुलशन ग्रुप के मीडिया प्रभारी ने इस घटना से अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि अजनारा होम्स सोसायटी की दीवार पहले से ही क्षतिग्रस्त थी और सीपेज के कारण कमजोर हो चुकी थी। वहीं, वन विभाग के सूरजपुर एरिया के सेक्शन अधिकारी रामावतार ने बताया कि घटनास्थल पर खुदाई के साथ जलभराव भी हो रहा था। गुलशन बिल्डर को दीवार का पुनर्निर्माण कराने और गिरे हुए पेड़ों को फिर से लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
सोसायटी प्रबंधन की प्रतिक्रिया
अजनारा होम्स सोसायटी के मेंटेनेंस मैनेजर हेमंत राणा ने बताया कि गुलशन अवांते प्रॉजेक्ट में खुदाई के कारण दीवार गिरी है। बिल्डर प्रबंधन को ईमेल कर दीवार के पुनर्निर्माण की मांग की गई है। पुलिस और सोसायटी प्रबंधन के बीच बातचीत के बाद सहमति बनी है कि निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए।