
कानपुर,28 जनवरी 2025
कानपुर अब उत्तर भारत का पहला जू बन गया है, जहां कंगारू की प्रजाति का विस्तार हुआ है। गुजरात के जामनगर से दो जोड़े कंगारू (वालाबी) कानपुर जू लाए गए हैं। इनमें एक जोड़ा सफेद और दूसरा ग्रे रंग का है। इन कंगारुओं को कानपुर जू में अनुकूल मौसम conditions में रखा गया है, ताकि उनकी देखभाल और पालन में कोई दिक्कत न हो। यह शाकाहारी प्राणी हैं, और इनका मुख्य आहार पेड़ों की पत्तियां हैं, जिसे जू की टीम द्वारा ध्यान से प्रदान किया जाता है।
कंगारुओं को दांतों की समस्या होती है, जो अक्सर इनकी मौत का कारण बनती है। कानपुर जू में इनकी दांतों की खास देखभाल की जा रही है। जू के डॉक्टर नासिर ने बताया कि कंगारू हर 240 दिनों में बच्चे पैदा करते हैं, और प्रशासन को उम्मीद है कि जल्दी ही इनकी संख्या में बढ़ोतरी होगी। कानपुर जू के इस पहल से लोग अब कंगारू को असल जिंदगी में देख सकेंगे, जो कि उनके लिए एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।