National

अब केवल जवाब नहीं, खरीदारी भी करेगा AI… जेमिनी में मिलेगा Buy Button, जानिए क्या है ये शॉपिंग का नया फॉर्मूला

गूगल ने अपने एआई टूल जेमिनी में Buy Button जोड़कर शॉपिंग को आसान बना दिया है, जिससे यूजर्स चैट के अंदर ही पेमेंट कर सकेंगे। यह एजेंटिक शॉपिंग फीचर अभी अमेरिका में शुरू हुआ है और जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है

न्यूज डेस्क, 13 जनवरी 2026:

गूगल का एआई टूल जेमिनी अब सिर्फ सवालों के जवाब देने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आपके लिए शॉपिंग भी करेगा। गूगल ने जेमिनी में नया “Buy Button” जोड़ दिया है, जिससे यूजर्स बिना किसी वेबसाइट पर जाए सीधे चैट के अंदर ही सामान खरीद सकेंगे। कंपनी इसे नया एजेंटिक शॉपिंग (Agentic Shopping) एक्सपीरियंस बता रही है।

भारत में जल्द होगी एंट्री

यह नया फीचर फिलहाल केवल अमेरिका में उपलब्ध कराया गया है। गूगल ने इसके लिए वॉलमार्ट, टारगेट और शॉपीफाई जैसे बड़े रिटेलर्स के साथ साझेदारी की है। कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में यह सुविधा भारत समेत अन्य देशों में भी लॉन्च की जाएगी।

WhatsApp Image 2026-01-13 at 2.10.32 PM

एप के अंदर ही होगा पेमेंट

जैसे ही यूजर जेमिनी में दिख रहे किसी प्रोडक्ट पर Buy बटन दबाएगा, एप के अंदर ही चेकआउट विंडो खुल जाएगी। पेमेंट के लिए जेमिनी यूजर के गूगल पे में पहले से सेव जानकारी का इस्तेमाल करेगा, जिससे कार्ड या डिटेल बार-बार भरने की जरूरत नहीं होगी। गूगल जल्द ही इसमें पेपैल सपोर्ट भी जोड़ने की तैयारी में है। हालांकि खरीदारी जेमिनी एप के जरिए होगी, लेकिन प्रोडक्ट की डिलीवरी, रिटर्न और कस्टमर सर्विस की जिम्मेदारी गूगल की नहीं होगी। अगर यूजर वॉलमार्ट या शॉपीफाई से कोई सामान खरीदता है, तो उसकी शिपिंग और सर्विस वही रिटेलर संभालेगा। गूगल यहां सिर्फ एक माध्यम की भूमिका निभाएगा।

ऐसे होगी जेमिनी से शॉपिंग

यूजर जब जेमिनी से किसी प्रोडक्ट के बारे में पूछेगा, तो एआई उसे पार्टनर रिटेलर्स के विकल्प दिखाएगा। पसंद आने पर Buy बटन दिखाई देगा। क्लिक करते ही एप के अंदर पेमेंट होगा और ऑर्डर कन्फर्म हो जाएगा। यूजर जेमिनी से चैट में ही ऑर्डर स्टेटस और डिलीवरी की जानकारी भी पूछ सकेगा।

फिलहाल अभी लिंक है, भविष्य में होगी डायरेक्ट शॉपिंग

अभी भारत में जेमिनी शॉपिंग के लिए केवल प्रोडक्ट तुलना और बाहरी वेबसाइट के लिंक दिखाता है। सीधे एप से खरीदारी का विकल्प अभी उपलब्ध नहीं है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह सुविधा जल्द ही भारतीय यूजर्स के लिए भी शुरू की जाएगी। गूगल का मानना है कि आने वाले समय में एआई एजेंट शॉपिंग के पूरे तरीके को बदल देंगे। अब अलग-अलग वेबसाइट खोलने या एप में लॉगिन करने की जरूरत नहीं होगी। यूजर सिर्फ बताएगा कि उसे क्या चाहिए और एआई उसी चैट में सही विकल्प चुनकर पेमेंट तक करवा देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button