एमएम खान
मोहनलालगंज (लखनऊ), 30 दिसंबर 2025:
राजधानी लखनऊ स्थित निगोहां में चल रहे डॉ. पीसी मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट में एनपीसी निगोहां की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अयोध्या रूदौली आरएनसी और नवीन इलेवन दोनों को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। टूर्नामेंट में एक लीग और एक क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया।
लीग मुकाबला एनपीसी निगोहां और अयोध्या रूदौली आरएनसी के बीच खेला गया। अयोध्या की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी एनपीसी की टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए 15 ओवर में 177 रन का लक्ष्य खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अयोध्या रूदौली की टीम 11 ओवर में 105 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में मोहम्मद सैफ ने 26 गेंदों पर 46 रन बनाए और 2 विकेट भी झटके। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरा मुकाबला क्वार्टर फाइनल के रूप में एनपीसी निगोहां और नवीन इलेवन के बीच खेला गया। नवीन इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। एनपीसी की टीम ने एक बार फिर मजबूत बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 170 रन बनाए। जवाब में नवीन इलेवन की टीम 13 ओवर में 120 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ एनपीसी की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। इस मैच में भी मोहम्मद सैफ ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 31 रन बनाए और 4 विकेट हासिल किए। उन्हें लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
इससे पूर्व मैच के मुख्य अतिथि एशिया के सबसे लंबे व्यक्ति होने का दावा करने वाले 8 फुट 2 इंच लंबे धर्मेंद्र प्रताप सिंह रहे। उन्होंने मैदान पर पहुंचकर खिलाड़ियों से मुलाकात की और टॉस कराकर उनका उत्साह बढ़ाया। मैच के दौरान एनपीसी निगोहां के अध्यक्ष विमल सिंह चौहान सहित मुकेश मिश्रा, उमेश गुप्ता, राघवेंद्र सिंह, अशोक मिश्रा, फहीम खान, शेर खान, आरिफ मंसूरी, चांद खान, सुजीत गुप्ता, सुनील त्रिवेदी, सुनील गुप्ता और आरिफ खान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।






