Uttarakhand

NSUI ने मनरेगा के नाम बदलाव पर किया धरना, ग्रामीणों के अधिकार का उठाया ये मुद्दा

एनएसयूआई ने मनरेगा के नाम बदलने के विरोध में गांधी पार्क में धरना दिया, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी के सम्मान और ग्रामीण गरीबों के रोजगार के अधिकार की रक्षा की चेतावनी दी

राजकिशोर तिवारी

देहरादून, 17 जनवरी 2026:

उत्तराखंड में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के नाम में बदलाव के विरोध में गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे बैठकर धरना प्रदर्शन किया। धरने के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि मनरेगा केवल योजना नहीं है, बल्कि ग्रामीण गरीबों के रोजगार और सम्मान का अधिकार है।

एनएसयूआई नेताओं ने स्पष्ट किया कि महात्मा गांधी के नाम में बदलाव उनके विचारों का अपमान और गरीब-मजदूर विरोधी कदम है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार नाम बदलने का निर्णय वापस नहीं लेती और मनरेगा अधिनियम को पूर्ववत नहीं करती, तो प्रदेश में व्यापक जन आंदोलन छेड़ा जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि एनएसयूआई हमेशा छात्रों और गरीब-मजदूर वर्ग की आवाज बनेगी। जब भी संविधान और आम जनता के अधिकारों पर हमला होगा, संगठन लोकतांत्रिक तरीके से सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेगा।

इस धरना प्रदर्शन में वैभव वालिया, सौरभ यादव (प्रदेश प्रभारी), लक्ष्यजीत (सह-प्रभारी), अजय रावत (राष्ट्रीय सचिव), प्रदीप सिंह तोमर (राष्ट्रीय संयोजक), अभय कैतुरा (प्रदेश उपाध्यक्ष), सूरज नेगी, आयुष सेमवाल, अमन सिंह और लवदीप सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button