अनमोल शर्मा
मेरठ, 27 जून, 2025 :
मेरठ के प्रसिद्ध नौचंदी मेले में महिला पुलिसकर्मियों और आम महिलाओं के वीडियो बनाकर उन पर अश्लील और भद्दे कमेंट करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान समीर सैफी और अमन सैफी के रूप में हुई है। पुलिस ने दो दिनों की गहन जांच के बाद दोनों को पकड़ा।
पुलिस के अनुसार, ये आरोपी केवल महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी ही नहीं कर रहे थे, बल्कि उन्होंने इन वीडियो को सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया था, जिससे महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंची। इस गंभीर मामले में नौचंदी थाने में पहले ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका था, जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।
गिरफ्तारी के बाद, दोनों आरोपी थाने में कान पकड़कर माफी मांगते और भविष्य में ऐसी कोई भी हरकत न करने की कसम खाते हुए दिखाई दिए। नौचंदी थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील हरकतें करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।