Uttar Pradesh

गोरखपुर पीएसी में रिक्रूट महिला सिपाहियों के प्रदर्शन का अफसरों ने लिया संज्ञान… पीटीआई निलंबित

गोरखपुर, 23 जुलाई 2025:

यूपी के गोरखपुर स्थित 26वीं बटालियन पीएसी में प्रशिक्षण ले रही महिला रिक्रूट सिपाहियों ने बुधवार को परिसर की बदहाल स्थिति और एक अधिकारी के कथित अभद्र व्यवहार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसकी गूंज लखनऊ तक पहुंची और वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लिया।

पीएसी के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) ने स्थानीय अधिकारियों से चर्चा के बाद स्पष्ट किया कि तकनीकी कारणों से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी, जिससे अस्थायी रूप से जलापूर्ति पर असर पड़ा। उन्होंने बताया कि यह समस्या अब पूरी तरह से सुलझा ली गई है।

महिला रिक्रूट्स द्वारा लगाए गए बाथरूम में कैमरा लगाने के आरोप को एडीजी ने पूरी तरह से निराधार और तथ्यहीन बताया है। वहीं, महिला रिक्रूट्स के साथ अभद्र भाषा के प्रयोग के आरोप में संबंधित पीटीआई (फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

एडीजी पीएसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए महिला आरक्षियों की गरिमा, निजता और कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्हें उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण, सुविधाएं एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान करना विभाग की प्रमुख प्रतिबद्धता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button