
नोएडा,27 जनवरी 2025
नोएडा में बिना अनुमति और मानकों का पालन किए चल रहे होटलों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस जांच में सामने आया कि 432 होटलों में से केवल 85 होटल ही सराय एक्ट के तहत आवश्यक परमिशन दिखा सके। बाकी 263 होटलों को नोटिस जारी किया गया है, जिनसे उचित दस्तावेज मांगे गए हैं। यदि ये होटल संचालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते हैं, तो प्रशासन इनके खिलाफ सख्त कदम उठाएगा और इन्हें बंद भी कराया जा सकता है। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि कई लोगों ने अपने घरों को बिना अनुमति के होटल में बदल रखा है, जिन पर भी पुलिस ने कार्रवाई की योजना बनाई है।
जांच में यह भी सामने आया कि कई होटलों में आवश्यक सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था। होटल में आने वाले मेहमानों की सही जानकारी दर्ज नहीं की जा रही थी और न ही सीसीटीवी कैमरे जैसी जरूरी सुरक्षा व्यवस्था पाई गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, होटल के रिकॉर्ड में गड़बड़ी मिलने पर और सही जानकारी न देने पर संबंधित होटलों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर यह जांच अभियान चलाया गया था, जिसके तहत आगे भी ऐसे होटलों की निगरानी की जाएगी।