
आदित्य मिश्र
अमेठी, 29 सितम्बर 2025 :
यूपी के अमेठी जिले में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है। बीते 24 घंटे में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात दूसरी मुठभेड़ हुई, जिसमें शातिर चोर अरुण यादव के पैर में गोली लगी। अरुण पर कई थानों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
अमेठी कोतवाली क्षेत्र के नौगिरवा चौराहे के पास देर रात पुलिस और एसओजी टीम इलाके में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति नहर की ओर है। घेराबंदी के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लग गई।
घायल की पहचान अरुण यादव निवासी बनधन गांव, थाना मुंशीगंज के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा, मोबाइल फोन, कुछ नकदी व एक बाइक बरामद हुई। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अरुण यादव पर अमेठी, गौरीगंज और मुंशीगंज थानों में चोरी सहित अन्य मामलों में 6 मुकदमे दर्ज हैं।