Uttar Pradesh

फर्जी पहचान के साथ पुलिस भर्ती परीक्षा देने आया PAC जवान, नोएडा में बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन में गिरफ्तार।

नोएडा,4 जनवरी 2025

नोएडा में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान पीएसी के जवान अरविंद कुमार को फर्जी पहचान के साथ गिरफ्तार किया गया। वह वाराणसी में कॉन्स्टेबल पद पर तैनात था और नए नाम “अभय सिंह” के तहत 10वीं और 12वीं पास करने के बाद दोबारा पुलिस में भर्ती होने की कोशिश कर रहा था। 30 दिसंबर को गौतमबुद्ध नगर के पुलिस लाइन सूरजपुर में वेरिफिकेशन के दौरान बायोमीट्रिक जांच में उसकी पहचान पर शक हुआ। जांच के बाद फर्जीवाड़े का मामला उजागर हुआ, और ईकोटेक-3 थाने में केस दर्ज किया गया।

जांच में यह भी सामने आया कि अरविंद ने बेहतर नौकरी के अवसर पाने के लिए अपनी उम्र को कम दिखाने और नई पहचान बनाने की यह योजना बनाई थी। अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं जहां उम्मीदवार उम्र निकलने के बाद दूसरी पहचान के साथ 10वीं और 12वीं पास कर लेते हैं ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो सकें। अरविंद का यह प्रयास उसके पहले से पीएसी में तैनात होने और बायोमीट्रिक सिस्टम में दर्ज डेटा के कारण असफल हो गया। मामले में अन्य शामिल लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button