असम में बनेंगे सेमीकंडक्टर, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रखी देश के पहले प्लांट की नींव

thehohalla
thehohalla

-टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स करेगी सेमीकंडक्टर डिवाइस का उत्पादन

अनिता चौधरी

गुवाहाटी, 4 जनवरी 2025:

केंद्रीय रेल, सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने
शुक्रवार को असम के साथ पूर्वोत्तर को कई सौगातें दीं। तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के साथ उन्होंने सेमीकंडक्टर (चिप) उत्पादन प्लांट की नींव रखी। पूर्वोत्तर राज्यों में पांच स्थानों सहित 12 जगहों पर पर राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के तहत एकमात्र
विश्वविद्यालय, गुवाहाटी में राष्ट्र को समर्पित किया गया।

असम के जागीरोड में तैयार हो रहा उत्पादन प्लांट

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने असम के जागीरोड में पहले सेमीकंडक्टर (चिप) उत्पादन प्लांट की नींव रखी है। सेमीकंडक्टर का गाड़ियों और मोबाइल में विशेष इस्तेमाल होता है। किसी भी गाड़ी, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान के लिए जिन सेमीकंडक्टर डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता रहा है, उसके प्रोडक्शन बाज़ार पर अभी तक चीन का क़ब्ज़ा रहा है। ये डिवाइस माइक्रो लुक में होते हैं लेकिन कार्य और यूटिलिटी के मद्देनज़र इसकी ज़रूरत बेहद अधिक होती है। विश्व में ज्यादातर सेमीकंडक्टर चिप अभी तक चीन में बनते हैं। चीन पूरे विश्व की इस जरूरत का एकमात्र पूरक रहा है।

पूर्वोत्तर अब भारत के लिए अष्टलक्ष्मी : अश्विनी वैष्णव

सेमी कंडक्टर प्लांट के भूमि पूजन के कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पूर्वोत्तर अब भारत के लिए अष्टलक्ष्मी है। पूर्व की सरकारों की लुक ईस्ट पॉलिसी 2014 के बाद से एक्ट ईस्ट पॉलिसी में तब्दील हो चुकी है। पूर्वोत्तर में प्रधानमंत्री मोदी की इस पहल का उद्देश्य एक कुशल कार्यबल तैयार करना है जो की न सिर्फ़ एक नई अधौगिक क्रांति बन कर उभरे और उद्योग बाज़ार की मांगों को पूरा कर सके बल्कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक मील का पत्थर साबित हो।

सेमीकंडक्टर के बाजार में चीन का राज, अब भारत करेगा अमेरिका-यूरोप को निर्यात

भारत ने सेमीकंडक्टर के बाजार में चीन के इस एकछत्र राज पर सेंधमारी कर दी है। भारत मेक इंडिया के तहद अमेरिका-यूरोप जैसे विश्व के बड़े देशों को अब असम में बने सेमीकंडक्टर डिवाइस का निर्यात करेगा। इस प्रोजेक्ट को लेकर NIELIT और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के साथ भारत के पहले सेमीकंडक्टर प्लांट की नींव शुक्रवार को असम के जगीरोड में रखी गई।

NIELIT और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के बीच हुआ समझौता

भारत में सेमीकंडक्टर कौशल पारिस्थितिकी तंत्र को सहयोगात्मक रूप से बढ़ाने के लिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए जा चुके हैं। इस समझौते पर NIELIT के महानिदेशक डॉ. एमएम त्रिपाठी और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (TEPL) के सीईओ और एमडी डॉ. रणधीर ठाकुर ने हस्ताक्षर किए हैं। इसका उद्देश्य कौशल केंद्र स्थापित करना, डिप्लोमा और प्रमाणन कार्यक्रम विकसित करना। सेमीकंडक्टर ATMP (असेंबली, टेस्टिंग, मार्किंग और पैकेजिंग) प्रौद्योगिकियों में कार्यशालाएं आयोजित करना है। ये तकनीकी विशेषज्ञता और इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करेगा। NIELIT शिक्षा, प्रशिक्षण और आउटरीच पर ध्यान केंद्रित करेगा। दोनों कंपनियां भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करने पर विशेष जोर देते हुए संयुक्त रूप से अनुसंधान और देश की अर्थव्यवस्था में विशेष सहयोग देंगी।

स्थानीय प्रतिभा को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के पैदा होंगे अवसर

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि NIELIT का नया परिसर गुवाहाटी के पास जगीरोड में विकसित किया जाएगा। ये सेमीकंडक्टर विनिर्माण और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करेगा। कार्यक्रम के दौरान असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि 2026 से पूरी दुनिया ‘मेड इन इंडिया’ और ‘मेड इन असम’ सेमीकंडक्टर चिप्स पर निर्भर होगी।। उन्होंने ये भी कहा कि इससे स्थानीय प्रतिभा को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। असम वैश्विक प्रौद्योगिकी परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

NIELIT की बात करें तो यह विश्वविद्यालय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्री 4.0, सेमीकंडक्टर डिजाइन एवं विनिर्माण, ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स, ड्रोन टेक्नोलॉजी, साइबर सुरक्षा एवं फोरेंसिक, बायोइनफॉरमैटिक्स और कई अन्य डिजिटल प्रौद्योगिकियों में उच्च शिक्षा प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें – गुवाहाटी : असम को तीन नई ट्रेनों की सौगात, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिखाई हरी झंडी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *