
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 25 दिसंबर 2024 :
यूपी के वाराणसी में दिल दहला देने वाली एक घटना हुई जिसमें घर से लापता बच्ची का शव बोरे में बंद मिला। आठ वर्षीय बच्ची को अगवा कर उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
रस्सी से बांधे थे बच्ची के हाथ-पैर
बच्ची का शव बुधवार सुबह रामनगर क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के बाहर सरकारी स्कूल के पास बोरे में बंद मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरे को खोला तो लोग सहम गए। बच्ची के हाथ-पैर रस्सी से बांधे थे। उसके शरीर पर कई जगह खून लगा था। बताते हैं कि उसके शरीर के नीचे के हिस्से में कपड़े नहीं थे।
मंगलवार को घर से निकली थी सामान लेने
मौके पर पहुंचे बच्ची के पिता के मुताबिक वह मंगलवार शाम घर से सामान लेने निकली थी। उसके बाद वह घर नहीं लौटी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इस बीच बुधवार सुबह बोरे में उसका शव मिला। डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश जारी है।