CrimeUttar Pradesh

संभल हिंसा में पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

संभल, 4 दिसम्बर 2024 :

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा मामले की फोरेंसिक जांच में पाकिस्तान से जुड़े चौंकाने वाले सबूत सामने आए हैं। कोट गर्वी मोहल्ले की नालियों से पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (POF) में निर्मित 5 खोखे और 1 मिस फायर कारतूस बरामद हुए हैं।

एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि ये कारतूस आमतौर पर पाकिस्तानी सेना के उपयोग में लाए जाते हैं। इसके अतिरिक्त, जांच के दौरान 12 बोर और 32 बोर के खोखे तथा “विनचेस्टर मेड इन USA” खोखा भी बरामद हुआ है।

पाकिस्तानी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कारतूस मिलने से सनसनी मच गई है और केंद्रीय जांच एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं।
घटना की पृष्ठभूमि में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इस हिंसा में अब तक 4 लोगों की मौत और 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो चुके हैं।

एसपी केके विश्नोई ने बताया कि जांच के दौरान फोरेंसिक टीम और नगर निगम की मदद से कुल 6 फायर किए हुए कारतूस मिले हैं। इनमें से एक POF 9MM 68-26 खोखा और FN स्टार का खोखा भी शामिल है, जिस पर स्ट्राइकर पिन का निशान पाया गया है। इसके अलावा, मेड इन USA का एक 12MM बोर का कारतूस भी बरामद हुआ है।

जांच और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। अधिकारियों ने बताया है कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button