
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 7 जुलाई 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का छात्रा पंखुड़ी से किया गया वादा सोमवार को सूरज उगते ही पूरा हो गया। फीस की तंगी से एडमीशन की गुहार लगाने वाली पंखुड़ी आज पिता के राजीव के साथ सोमवार को यूनिफॉर्म पहन कर स्कूल पहुंची। यहां फटाफट एडमीशन हुआ और क्लास में जाने से पहले पंखुड़ी मीडिया से ‘थैंक्यू सीएम सर’ कहना नहीं भूली।

बता दें कि महानगर के पुरदिलपुर निवासी राजीव त्रिपाठी दिव्यांग हैं। पत्नी मीनाक्षी एक दुकान पर नौकरी कर घर की जिम्मेदारी संभाले हैं। इस तंगहाली में बेटी पंखुड़ी त्रिपाठी की पढ़ाई भी छूट गई। गत 1 जुलाई को सीएम गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों की गुहार सुन रहे थे। इसी दौरान पंखुड़ी भी उनसे मुखातिब हुई। उसने सीएम से आग्रह किया कि उसने पक्की बाग स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से कक्षा 6 पास किया है। अब 7वीं में उसका एडमीशन नहीं हो पा रहा है। उसने दाखिला कराने की गुहार लगाते हुए कहा था, “महाराज जी, मैं पढ़ना चाहती हूं, फीस माफ करवा दीजिए या फीस का इतंजाम करा दीजिए।”
सीएम ने उसकी बात सुनकर अफसरों को एडमीशन के इंतजाम करने की हिदायत दी। इसी के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक अमरकांत सिंह एक्शन में आए पंखुड़ी के पिता से व स्कूल प्रबंधन से बात की। उन्होंने सोमवार को एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कराने का वादा किया। जनता दर्शन में आए इस मामले पर शिक्षा विभाग ने सरस्वती शिशु मंदिर पक्की बाग के प्रबंधन से संपर्क किया और पंखुड़ी त्रिपाठी की फीस माफ करवाई। इसके बाद पंखुड़ी को बताया कि वह सोमवार से स्कूल जाए।
पंखुड़ी आज सोमवार को यूनिफॉर्म पहनकर स्कूल पहुंची और कक्षा 7 के सेक्शन B में उसकी पढ़ाई शुरू हो गई। पिता के साथ स्कूल आई पंखुड़ी बेहद खुश दिखी। उसने बताया कि जब उससे कहा गया कि जाओ क्लास अटेंड करो तो बहुत अच्छा लगा। उसने खासकर सीएम के साथ स्कूल के प्रिंसिपल सर को भी थैंक्स बोला। वहीं पिता राजीव त्रिपाठी ने कहा मुख्यमंत्री की मदद से ही उसकी पढ़ाई शुरू हो पाई है। मां मीनाक्षी ने भी आभार जताया और कहा कि सीएम के स्नेह से ही बिटिया की पढ़ाई संभव हुई है।






