Uttar Pradesh

फ्लाइट में बिगड़ी यात्री की तबीयत, लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग होने तक तोड़ा दम

लखनऊ, 29 मार्च 2025:

पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में शनिवार को एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय ( अमौसी) एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हालांकि, विमान में बुलाई गई मेडिकल टीम ने जांच के बाद यात्री को मृत घोषित कर दिया।

उड़ान के दौरान बिगड़ी यात्री की तबीयत

इंडिगो की फ्लाइट पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। इसमें असम के नलबारी जिले के पल्ला रोड रुपियाबाथन निवासी सतीश चंद्र बर्मन (63) अपनी पत्नी कंचन और चचेरे दामाद केशव कुमार के साथ यात्रा कर रहे थे। बीच सफर में सतीश चंद्र की तबीयत अचानक खराब हो गई।

क्रू मेंबर्स ने दी जानकारी, पायलट ने की इमरजेंसी लैंडिंग

फ्लाइट क्रू को जब यात्री की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत पायलट को सूचित किया। उस समय विमान लखनऊ की वायुसीमा में था। ऐसे में पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से अनुमति लेकर सुबह 10 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग कराई।

मेडिकल टीम की जांच में यात्री मृत घोषित

एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत मेडिकल टीम को बुलाया, जिसने विमान में पहुंचकर यात्री की जांच की। डॉक्टरों ने बताया कि सतीश चंद्र बर्मन की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने सरोजनीनगर पुलिस को सूचना दी, जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यात्री की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई मानी जा रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button