बाराबंकी, 17 अप्रैल 2025:
सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन ने केंद्र सरकार पर पेंशनर्स के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। संगठन अपनी मांगों को लेकर 22 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगा। जिला संगठन ने इसकी तैयारी बैठक कर रणनीति बना ली है।
पदाधिकारी बोले, हताश हो रहे हैं पेंशनर्स
सरकारी नीतियों से पेंशनर्स समाज में हताशा
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ यादव ने पांच सूत्रीय मांग पत्र तैयार कर सभी जिलाध्यक्षों को धरने की तैयारी का फरमान जारी किया है। संगठन के आह्वान पर राजधानी से सटे जनपद बाराबंकी में पेंशनर्स धरने की तैयारी में जुट गए हैं। इसके लिए बैठक की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष बाबू लाल वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा पेंशनर्स समाज के हितों की अनदेखी करने एवं लगातार सुविधाओं में कटौती किये जाने से पेंशनर्स समाज में हताशा और आक्रोश है।
संगठन ने सरकार पर लगाये ये आरोप
वित्त विधेयक-2025′ के माध्यम से कानून बनाकर पेंशनर्स समाज को आठवें वेतन आयोग के लाभ से वंचित रखा गया है। मंहगाई राहत की किस्त अभी तक जारी नहीं की गई। एनपीएस, यूपीएस, और ओपीएस के द्वारा पेंशनर्स को विभिन्न वर्गों में बांटकर पुरानी पेंशन योजना लागू करने के आन्दोलन को कमजोर किया जा रहा है। सरकार की इसी नीति के खिलाफ 22 अप्रैल को जिले के पेंशनर्स गन्ना कार्यालय परिसर में धरना देंगे। इसके अलावा प्रदेश सरकार और पीएम को सम्बोधित ज्ञापन देंगें। बैठक में श्रीमती मुन्नी सिंह, ओम राजेश गुप्ता, प्रकाश वर्मा मधुकर खरे, अशोक सोनी, सर्वजीत यादव, सुरेन्द्र कुमार वर्मा, रामगोपाल चौधरी व शकुन्तला मिश्रा ने भी अपने विचार रखे।