महाकुम्भ तक नहीं पहुंच पाने वालों तक पहुंचेगी ‘कुम्भवाणी’ : सीएम योगी

thehohalla
thehohalla

महाकुम्भ नगर, 10 जनवरी 2025:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महाकुम्भ के अवसर पर सर्किट हाउस में प्रसार भारती के एफएम चैनल ‘कुम्भवाणी’ का शुभारंभ किया। इस एफएम चैनल के माध्यम से महाकुम्भ की जानकारी उन दूर-दराज के गांवों तक पहुंचाई जाएगी, जहां लोग इस महासमागम तक नहीं आ पाते। मुख्यमंत्री ने कहा, “यह चैनल महाकुम्भ की जानकारी न सिर्फ उन तक पहुंचाएगा, बल्कि दूर-दराज में रहने वाले लोगों को सनातन धर्म के इस गौरवमयी आयोजन के बारे में जानने और समझने का अवसर देगा।”

उन्होंने इस चैनल के माध्यम से महाकुम्भ के कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण करने की सराहना की और कहा कि यह एकता, आस्था और सनातन धर्म के गौरव का प्रतीक है। सीएम योगी ने प्रसार भारती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस चैनल के शुभारंभ के लिए आभार व्यक्त किया।

सीएम ने ‘कुम्भवाणी’ चैनल को एक सशक्त माध्यम बताया जो खासकर उन क्षेत्रों में, जहां कनेक्टिविटी की समस्या है, महाकुम्भ के संदेश को पहुंचाने में मदद करेगा। यह चैनल युवाओं के बीच लोकप्रिय होगा और महाकुम्भ के कार्यक्रमों को आम जन तक सजीव प्रसारण के रूप में पहुंचाएगा।

एफएम चैनल के प्रसारण की जानकारी

‘कुम्भवाणी’ एफएम चैनल 103.5 मेगाहर्ट्ज पर प्रसारित होगा और 10 जनवरी से 26 फरवरी तक ऑन एयर रहेगा। इसका प्रसारण प्रातः 5.55 बजे से रात्रि 10.05 बजे तक होगा, जिसमें महाकुम्भ से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *