
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 13 जून 2025:
यूपी की शिवनगरी काशी में दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की लहरों के बीच श्रद्धालुओं का समूह एकत्र हुआ। यहां अहमदाबाद के दुखद विमान हादसे का शिकार हुए यात्रियों की स्मृति में दीपदान का आयोजन हुआ। गंगा के तट पर दीपों की रोशनी और मंत्रोच्चार के बीच मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थनाएं की गईं।
गंगा सेवा निधि ने किया विशेष आयोजन
गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती में विशेष पूजन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर 1100 दीपों ने घाट को आलोकित कर दिया, मानो हर दीप दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हो। श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों के लिए प्रार्थना की।
काशी विश्वनाथ मंदिर में शांति पाठ, संत दुखी
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के नवग्रह मंडप में भी विशेष शांति पाठ का आयोजन हुआ। मंदिर के आचार्यों और पुजारियों ने हादसे में दिवंगत यात्रियों की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने ईश्वर से मृतकों की आत्मा को मोक्ष और परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की। वहीं, संत जितेंद्रानंद सरस्वती ने भी शोक व्यक्त करते हुए इस त्रासदी की गहन जांच की मांग उठाई।






