
प्रयागराज,29 जनवरी 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे पर गहरा दुख जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चार बार फोन पर बातचीत की और घायलों के इलाज और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। सीएम योगी ने पुलिस प्रशासन को तुरंत अलर्ट करते हुए श्रद्धालुओं से सुरक्षित स्नान करने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।
प्रधानमंत्री मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी बात कर श्रद्धालुओं के आवागमन की व्यवस्था की जानकारी ली। रेल मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है। हादसा बीती रात 1 से 2 बजे के बीच हुआ, जब अचानक भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई। इसमें कुछ लोगों की मौत हुई और कई घायल हो गए। मौनी अमावस्या और शाही स्नान के कारण श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक थी। महाकुंभ में अब तक 20 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं, जबकि बुधवार को 10 करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान है।