Uttar Pradesh

नागपुर दौरे पर पीएम मोदी, RSS स्मृति मंदिर और दीक्षाभूमि में अर्पित की श्रद्धांजलि

नागपुर,30 मार्च 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चैत्र नवरात्रि और हिंदू नववर्ष के अवसर पर महाराष्ट्र के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने नागपुर के रेशम बाग स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्मृति मंदिर में जाकर संघ के संस्थापकों को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान पीएम मोदी ने संघ संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक एम. एस. गोलवलकर के दर्शन किए। प्रधानमंत्री मोदी ने स्मृति मंदिर के दौरे के बाद एक संदेश लिखते हुए कहा कि यह मंदिर उन लाखों स्वयंसेवकों के लिए प्रेरणा है जिन्होंने राष्ट्र की सेवा के लिए स्वयं को समर्पित किया है। उन्होंने इसे भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन के मूल्यों को समर्पित स्थल बताया।

पीएम मोदी ने नागपुर की दीक्षाभूमि का दौरा कर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने विजिटर बुक में संदेश लिखते हुए कहा कि समावेशी और विकसित भारत का निर्माण ही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। दीक्षाभूमि वही स्थान है जहां 1956 में डॉ. अंबेडकर ने अपने अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म ग्रहण किया था। प्रधानमंत्री ने वहां रखी अंबेडकर की अस्थियों को भी नमन किया। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने नागपुर दौरे के तहत ‘माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर’ की आधारशिला भी रखी। इसे माधव नेत्रालय नेत्र संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र के विस्तार के रूप में विकसित किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button