
लखनऊ, 17 सितंबर 2025:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश और दुनिया से बधाइयों का तांता लग गया है। इस अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई संदेश साझा करते हुए लिखा कि 140 करोड़ भारतीयों की आशाओं और आकांक्षाओं के संवाहक, वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता और ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को साकार करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि और लोक-कल्याण की भावना को जीवन साधना में उतारने वाले प्रधानमंत्री मोदी के अप्रतिम पुरुषार्थ, संवेदनशील नेतृत्व और कर्मनिष्ठा ने भारत को आशा, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
सीएम योगी ने 25 करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से प्रभु श्रीराम से प्रधानमंत्री मोदी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए कहा कि उनके सशक्त नेतृत्व से राष्ट्र का मार्गदर्शन लगातार मिलता रहे।






