
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 25 जुलाई 2025:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 2 अगस्त को वाराणसी दौरे और सेवापुरी में प्रस्तावित जनसभा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क हैं। आला अफसर लगातार सभास्थल और रास्तों का जायजा ले रहे है। बैठक कर व्यवस्था की समीक्षा भी की जा रही है।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सभा स्थल और आसपास के मार्गों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने पार्किंग, जर्मन हैंगर, मंच, हेलीपैड सहित सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर समयबद्ध और कड़े प्रबंधन के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान बताया गया कि आगंतुकों को सभा स्थल तक मात्र 500 मीटर पैदल चलना होगा, ताकि असुविधा न हो।
दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था की जाएगी। सुरक्षा के लिए ड्रोन सर्विलांस, बैरिकेटिंग, निवासियों का सत्यापन, फायर टेंडर, आपातकालीन निकासी मार्ग और सूचनात्मक साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। प्रधानमंत्री का दौरा सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी पहलुओं पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है। निरीक्षण में अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीना सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।