Uttar Pradesh

पीएम ने पिता के कंधे पर रखा हाथ, शुभम की पत्नी का सुना दर्द, कहा…लड़ाई अभी लंबी चलेगी

कानपुर, 30 मई 2025:

यूपी को विकास के नए पंख देने कानपुर पहुंचे पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी घटना के साक्षी रहे शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। पत्नी ऐशान्या से उस दिन की आपबीती सुनी। पिता संजय के कंधे पर हाथ रखा और भावुक होकर पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि लड़ाई अभी लंबी चलेगी।

शहीद शुभम के पिता मां व पत्नी से एयरपोर्ट पर मिले पीएम मोदी

कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष विमान उतरा। यहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पहलगाम आतंकी घटना में मारे गए शहीद शुभम द्विवेदी के परिवार को पीएम से मुलाकात के लिए बुलाया गया था। विमान से उतरने के बाद पीएम शहीद शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी, मां सीमा द्विवेदी और पत्नी एशान्या से रूबरू हुए। इस मुलाकात के दौरान पीएम खुद भावुक दिखे तो परिवार का हर सदस्य उस घटना की याद कर गमगीन दिखाई दिया। यहां पीएम कम बोले सुना ज्यादा लेकिन जो कहा उससे परिवार को संबल मिला।

ऐशान्या बोलीं, भावुक हुए पीएम ने कहा पूरा देश आपके साथ, दोबारा मिलेंगे

इस मुलाकात के बारे में शहीद शुभम की पत्नी एशान्या कहतीं हैं कि जितनी भी देर उन्होंने बात की यही कहा कि हम सब और पूरा देश आपके साथ खड़े हैं। वो दुखी थे उनके चेहरे और भावों से समझ आ रहा था। वो पापा के पास गए उनके कंधे पर हाथ रखा और कहा कि ये लड़ाई अभी यहां खत्म नहीं हुई है लड़ाई बड़ी है और अभी चलेगी। उन्होंने 22 अप्रैल को हुई घटना के बारे में एक एक चीज पूछी। घटना को लेकर मेरी जो राय थी उसे गौर से सुना। मैंने कहा कि आतंकी इसलिए आये थे कि हिंदू मुसलमान को अलग करना चाहते हैं या इसलिए आये थे कि कश्मीर में सब कुछ सही चल रहा था। ये पहला टेरर अटैक था जहां धर्म पूछकर मारा गया। उन्होंने दोबारा मिलने और फिर से बात करने का भरोसा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button