
वाराणसी, 10 अप्रैल 2025:
यूपी के वाराणसी स्थित मेंहदीगंज क्षेत्र में पीएम नरेंद्र मोदी के कल कार्यक्रम को लेकर पुलिस महकमा अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम में जुटा है। छह आईपीएस अफसरों की निगरानी में कार्यक्रम स्थल पर चार हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। एसपीजी की निगरानी में सभास्थल से दूर सेना के हेलिकॉप्टर टच एंड गो का रिहर्सल करने में जुटे है।
छह आईपीएस व चार हजार सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात
पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मेंहदीगंज में सभाकर योजनाओं की सौगात देंगे। कार्यक्रम स्थल पर किले जैसी सुरक्षा व्यवस्था के लिए छह पुलिस अधीक्षक, आठ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 33 डिप्टी एसपी के साथ-साथ चार हजार पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात रहेंगे। कार्यक्रम स्थल और वीआईपी मार्ग के आसपास रूफ-टॉप फोर्स की पैनी नजर रहेगी।
मोबाइल व हथियार नहीं रखेंगे सुरक्षाकर्मी
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बैठक कर बताया कि कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करेगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस रस्सियों का सहारा लेगी। किसी भी पुलिसकर्मी को हथियार लेकर कार्यक्रम स्थल पर जाने की इजाजत नहीं होगी, ताकि आम लोगों के बीच भरोसा बना रहे।
सेना के हेलिकॉप्टर पूर्वाभ्यास में जुटे
सेना के तीन हेलिकॉप्टरों ने बाबतपुर एयरपोर्ट से मेंहदीगंज के तीन हेलिपैड पर “टच एंड गो” का रिहर्सल किया। बाबतपुर एयरपोर्ट और मेंहदीगंज का सभास्थल अब स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की निगरानी में है। एयरपोर्ट पर विजिटर पास पर रोक लगा दी गई है, जिससे सुरक्षा में कोई सेंध न लगे। कार्यक्रम स्थल के चारों ओर वॉच टावर बनाए गए हैं।