एमएम खान
मोहनलालगंज (लखनऊ), 9 नवंबर 2025:
पुलिस ने रविवार को धार्मिक और सार्वजनिक जगहों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों और तेज आवाज वाले साउंड सिस्टम के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया। जांच के दौरान जिन जगहों पर ध्वनि सीमा से ज्यादा आवाज वाले लाउडस्पीकर या ध्वनि प्रसारण यंत्र लगे थे, उनकी आवाज को मानक स्तर पर कराया गया। वहीं बिना अनुमति लगे लाउडस्पीकर और साउंड सिस्टम को हटवा दिया गया।
राजधानी लखनऊ में यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल और अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रल्लापल्ली वसंत कुमार के निर्देश पर की गई। अभियान के तहत मोहनलालगंज, निगोहां, नगराम समेत दक्षिणी जोन के सभी थानों की पुलिस टीमों ने जगह-जगह जांच की। इसमें मंदिर मस्जिद व मजारों के साथ अन्य स्थान भी शामिल रहे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि आम जनता को ध्वनि प्रदूषण से राहत मिल सके और नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके।






