अंशुल मौर्य
वाराणसी, 3 सितंबर 2025:
यूपी के वाराणसी के कैंट क्षेत्र में बुधवार तड़के पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान वाइन शॉप सेंधमारी का एक आरोपी शाहिद अली उर्फ राजू अंसारी गोली लगने से घायल हो गया। लोहता निवासी शाहिद के साथ उसके साथी अजय कुमार गुप्ता निवासी सारनाथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक बाइक सवार दो संदिग्धों ने रोकने पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दरोगा की गोली शाहिद के पैर में लगी, जिससे वह गिर पड़ा। शाहिद व अजय को पुलिस ने दबोच लिया। मौके से एक तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई है।
घायल शाहिद को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच में सामने आया कि शाहिद पर 16 और अजय पर 11 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों हाल ही में वरुणा पुल के पास एक शराब की दुकान में सेंधमारी में शामिल पाए गए थे।
मुठभेड़ की सूचना पर डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार और एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस अब दोनों की आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच कर रही है।