Uttar Pradesh

प्रेम प्रसंग के विवाद में पुलिस ने बुलाया था… थाने में युवती ने जहर खाकर दी जान, प्रेमी हिरासत में

वाराणसी, 12 जुलाई 2025:

यूपी के वाराणसी जिले में महिला थाने आई युवती ने जहर खाकर जान दे दी। युवती के साथ उसका मासूम बच्चा भी था। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के प्रेमी की दूसरी प्रेमिका की शिकायत पर उसे थाने बुलाया गया था और समझौते के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि चौबेपुर निवासी पूजा यादव की शादी गोबरहा निवासी रामदयाल से हुई थी। इस शादी के बाद पूजा का प्रेम प्रसंग पड़ोस में रहने वाले रोशन यादव से शुरू हो गया। रोशन का दूसरा प्रेम प्रसंग पिपरी में रहने वाली अंजना से भी चल रहा था। अंजना नहीं चाहती थी कि रोशन पूजा के सम्पर्क में रहे। इसी वजह से उसने महिला थाने में एक लिखित शिकायत की थी। इससे पूर्व दोनों के बीच कई बार फोन पर झगड़ा भी हुआ था। पूजा इस कलह को लेकर परेशान रहने लगी।

कोतवाली परिसर में ही डीसीपी आफिस भी है। पूजा के परिवार का कहना है कि थाने में रोशन व उसकी दूसरी प्रेमिका अंजना भी वहीं मौजूद थे। पुलिस ने इस विवाद में पूजा से समझौता करने को कहा। पूजा ने इनकार किया तो पुलिस ने उसे धमकाया भी। अभी ये सब चल ही रहा था कि पूजा ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। डीसीपी ऑफिस के सामने ही पूजा अचेत होकर गिर पड़ी। ये देखकर पुलिसकर्मी दौड़े, तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था। आनन-फानन में पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पूजा की मौत के बाद रोशन यादव ने उसके परिजनों और रिश्तेदारों को यह बात बताई।

पूजा के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा 4 साल का और दूसरा डेढ़ साल का मासूम है। ADCP महिला अपराध नम्रता श्रीवास्तव और ACP कोतवाली प्रज्ञा पाठक सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही हैं। अभी तक पुलिस को किसी ने कोई शिकायत नहीं दी है। पुलिस इस मामले में रोशन यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर कोतवाली दया शंकर सिंह ने बताया कि घटना कोतवाली थाना परिसर में हुई है। पोस्टमार्टम से मौत की सही वजह पता चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button