अंशुल मौर्य
वाराणसी, 11 नवंबर 2024:
“उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी तो नहीं बनी, लेकिन फिल्मी कहानियां रोज रची जा रही हैं,” यह तीखा कटाक्ष समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर किया है, जिससे वाराणसी की एक चौंकाने वाली घटना ने देशभर में सुर्खियां बटोर ली हैं।
‘वर्दी’ की आड़ में लूट का खेल
बुद्ध की नगरी वाराणसी के सारनाथ में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सारनाथ थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता, जो कानून के रखवाले माने जाते हैं, उन पर ही 40 लाख रुपये की लूट का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि रुद्रा हाइट्स अपार्टमेंट में चल रहे जुए के अड्डे पर छापेमारी के दौरान इंस्पेक्टर गुप्ता ने यह रकम कब्जे में ली।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें इंस्पेक्टर गुप्ता और एक अन्य युवक को दो बड़े बैग लेकर जाते हुए देखा जा सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने तत्काल कदम उठाते हुए इंस्पेक्टर गुप्ता को सस्पेंड कर दिया है।
अखिलेश यादव का तीखा प्रहार
अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अपने अंदाज में सरकार पर तंज कसा। उन्होंने लिखा, “उत्तर प्रदेश में ‘फिल्म सिटी’ तो नहीं बनी, लेकिन लगता है फिल्म की रीयल लोकेशन शूटिंग शुरू हो गई है। रहस्य जानने के लिए देखते रहिए भाजपाई भ्रष्टाचार की धारावाहिक फिल्म: ‘वर्दीवाला लुटेरा’।”
जांच जारी
डीसीपी वरूणा चंद्रकांत मीना इस मामले की जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस व्यापारियों से पूछताछ कर रही है, जबकि सीसीटीवी फुटेज का भी बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है।
इस घटना ने एक बार फिर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विपक्ष इसे योगी सरकार की विफलता का प्रतीक बता रहा है, जबकि सरकार का दावा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।