
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर,26 मई 2025:
यूपी के सुल्तानपुर जिले की पुलिस को राकेश विश्वकर्मा हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली है। बीती रात एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो वांछित आरोपी अजय निषाद और दिवाकर यादव उर्फ फोटु यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों के पैर में गोली लग गई, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्याकांड से जुड़े कुछ आरोपी नोनरा बाजार की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की, जिस पर आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हो गए और गिरफ्तार कर लिए गए।
यह मामला 3 अप्रैल को कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मुड़ीलाडीह गांव में हुए राकेश विश्वकर्मा हत्याकांड से जुड़ा है। राकेश को उनके घर से कुछ दूरी पर गोली मारी गई थी, जिसमें उन्हें सीने और हाथ में गंभीर चोटें आई थीं। राजकीय मेडिकल कॉलेज में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।
एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने इस मामले में शामिल आधा दर्जन फरार अपराधियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था, जिनमें सागर यादव, मोनू यादव, नीरज यादव, अंकित यादव, अजय निषाद और संजय सिंह शामिल हैं।
पुलिस इस केस में पहले ही आरोपियों को शरण देने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मुठभेड़ में मिली यह सफलता पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
 
				 
					





