हरदोई, 2 दिसंबर 2025:
पिहानी थाना क्षेत्र में 15 दिन पूर्व मूंगफली व्यापारी पर हमला करने के बाद फरार चल रहे दो बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इनके पास से एक अवैध असलहा व बाइक बरामद हुई है।
बता दें कि पिहानी थाना क्षेत्र में सीतापुर से शाहजहांपुर जा रहे मूंगफली व्यापारी इरशाद पर हमला किया गया था। 16 नवंबर को हुई इस वारदात के बाद जांच के दौरान महोली सीतापुर निवासी विशाल व साहिल को जेल भेजा था। इनसे पूछताछ के आधार पर फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
इनपुट मिलने पर पुलिस टीम गोमती पुल पर कुल्लावर मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सीतापुर निवासी अलाउद्दीन के पैर में गोली लगी। घायल होने के बाद उसे मौके पर ही दबोच लिया गया।
पुलिस ने दूसरे आरोपी सद्दाम निवासी पिसावां, सीतापुर को भी गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश अलाउद्दीन को सीएचसी पिहानी से जिला अस्पताल हरदोई रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, एक मोटरसाइकिल बरामद की। गिरफ्तार किए गए सद्दाम का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है।






