
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 28 जून 2025:
यूपी में वाराणसी जिले में लालपुर रिंग रोड पर लालपुर-पांडेयपुर और कैंट थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में शातिर लुटेरे को गोली मारकर दबोच लिया। वो पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी भागने की कोशिश में गिरफ्तार कर लिया गया।
बीती रात करीब 11 बजे लालपुर रिंग रोड पर चल रही वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश, अजीत कुमार पैर में गोली लगने से घायल हो गया। दूसरा बदमाश, राजू, भागने की कोशिश में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। घायल अजीत को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मौके से पुलिस ने एक तमंचा, लूटी गई सोने की चेन और अन्य सामान बरामद किया। दोनों बदमाश वाराणसी में चेन स्नैचिंग और लूट की कई वारदातों में वांछित थे। डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार और एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि उनके आपराधिक नेटवर्क और अन्य वारदातों का पता लगाया जा सके।