Uttar Pradesh

UP में पुलिसिंग को मिलेगी नई दिशा : 10 फोकस एरिया में सुधार का 21 आईपीएस अफसर बनाएंगे रोडमैप

लखनऊ, 30 जून 2025:

यूपी में कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए डीजीपी राजीव कृष्ण ने पुलिसिंग से जुड़े 10 प्रमुख क्षेत्रों में सुधार के लिए 21 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। प्रत्येक क्षेत्र में एक-एक अधिकारी मुख्यालय से और एक फील्ड से तैनात किए गए हैं। ये अफसर मिलकर एक महीने में प्रभावी रोडमैप तैयार करेंगे। इस रोडमैप को डीजीपी को सौंपने के बाद.आगे की कार्ययोजना तय की जाएगी।

डीजीपी राजीव कृष्ण के मुताबिक सभी अधिकारियों को उनकी रुचि और विशेषज्ञता के अनुरूप जिम्मेदारियां दी गई हैं। इस पहल का उद्देश्य पुलिसिंग को अधिक व्यावहारिक, असरदार और बोझरहित बनाना है, ताकि सुधारों को जमीनी स्तर पर सुगमता से लागू किया जा सके।

यह पहली बार है जब पुलिस सुधारों में अधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले जनशिकायत निस्तारण की योजना बनाने की जिम्मेदारी एडीजी जोन बरेली रमित शर्मा को दी गई है।

10 प्रमुख फोकस एरिया और संबंधित अधिकारी

अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति
-एडीजी क्राइम एसके भगत
-एडीजी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया

महिला सशक्तीकरण एवं सुरक्षा
-एडीजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन पद्मजा चौहान
-एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ

कानून-व्यवस्था, बंदोबस्त, एटीएस, एएनटीएफ
-एडीजी कानून-व्यवस्था एवं एसटीएफ अमिताभ यश
-एडीजी जोन कानपुर आलोक सिंह

साइबर अपराध नियंत्रण
-एडीजी साइबर क्राइम बी.के. सिंह
-पुलिस कमिश्नर नोएडा लक्ष्मी सिंह

बेहतर पुलिस सेवाएं
-एडीजी तकनीकी सेवाएं नवीन अरोड़ा
-एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर

पुलिस कल्याण
-आईजी पुलिस कल्याण आरके भारद्वाज
-पुलिस कमिश्नर आगरा दीपक कुमार प्रतिभा

विशेषज्ञता का उपयोग
-आईजी स्थापना नचिकेता झा
-पुलिस कमिश्नर लखनऊ अमरेंद्र सिंह सेंगर

यातायात प्रबंधन
-एडीजी यातायात के. सत्यनारायण
-पुलिस कमिश्नर वाराणसी मोहित अग्रवाल

तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग
-एडीजी तकनीकी सेवाएं नवीन अरोड़ा
-पुलिस कमिश्नर कानपुर अखिल कुमार

-एडीजी प्रशिक्षण राजीव सब्बरवाल
-एडीजी जोन प्रयागराज संजीव गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button