
अंशुल मौर्य
वाराणसी,15 अप्रैल2025:
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में उस समय सियासी हलचल तेज हो गई, जब समाजवादी पार्टी के नेता हरीश मिश्रा को सिगरा पुलिस ने सोमवार शाम जेल भेज दिया। शुक्रवार को मां करणी के उपासक अविनाश मिश्रा ने उन पर हमला कर दिया था। हमले में घायल हरीश मिश्रा को कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद सपा समर्थकों और नेताओं ने थाने पर प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम करने की कोशिश की। पुलिस ने इसे गैरकानूनी मानते हुए हरीश मिश्रा सहित चार नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति पर 7 क्रिमिनल लॉ एक्ट (CLA) सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस ने हरीश को थाने और फिर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। जेल जाते वक्त हरीश ने प्रशासन से गुहार लगाई कि उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, क्योंकि हमला करने वाले अब उनके परिवार को भी निशाना बना सकते हैं।
इस घटनाक्रम ने सपा नेतृत्व का भी ध्यान खींचा। सोमवार सुबह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हरीश मिश्रा से फोन पर बात कर उनका हालचाल लिया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। काशी विद्यापीठ चौकी इंचार्ज विकल शांडिल्य की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि कार्रवाई कानून के तहत की गई है, जबकि समर्थक इसे अन्याय और राजनीतिक प्रतिशोध बता रहे हैं।