लखनऊ, 30 दिसंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच आज हजारों उपभोक्ताओं को बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ेगा। तापमान लगातार गिर रहा है। घरों में हीटर, ब्लोअर तथा अन्य जरूरतों के लिए बिजली की खपत बढ़ गई है। इसी बीच पावर कट लोगों की परेशानियों में और इजाफा कर रहा है। शहर के अलग-अलग इलाकों में आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिजली विभाग के अनुसार यह कटौती रखरखाव और मरम्मत कार्य के चलते की जा रही है। इससे आने वाले समय में सप्लाई में सुधार होगा। विभाग ने दावा किया है कि मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद अनियोजित कटौती की संभावना कम होगी।
सबसे अधिक प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में न्यू पावर हाउस अमीनाबाद के अंतर्गत कैसरबाग मछली मंडी, सब्जी मंडी, धोबी वाली गली, लाटूश रोड, लाल मस्जिद, मेडिसिन मार्केट, कैसरबाग चौराहा और ग्वारी कल्वर्ट शामिल हैं। इसके अलावा गोमतीनगर उपकेंद्र के विकासखंड दो, तीन व पांच, ग्वारी गांव, विराम खंड दो व तीन के कई हिस्सों में भी बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। https://thehohalla.com/lucknow-to-experience-power-outages-for-hours-today/
पुरनिया उपकेंद्र से जुड़े अलीगंज सेक्टर सी और सेक्टर-14 के उपभोक्ताओं को भी कटौती का सामना करना पड़ेगा। साथ ही इंदिरानगर के सेक्टर-9, 11, 14, हरिहर नगर, इंसाफनगर, तकरोही, सेक्टर-8, 12, 13, सी व डी ब्लॉक, खड़गपुर, मानस एनक्लेव, फरीदीनगर और आसपास के क्षेत्रों में भी बिजली प्रभावित होने की संभावना है।
शहरवासियों ने शीतलहर के बीच बिजली कटौती पर चिंता जाहिर की है। कई लोगों का कहना है कि ठंड में बिजली न होने से परेशानी होगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से कहा है कि वे वैकल्पिक प्रबंध रखें और किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन पर संपर्क करें।






