Uttar Pradesh

प्रयागराज महाकुंभ: यूपी पुलिस के ‘बड़े खाने’ में एडीजी-आईजी ने तलीं कचौड़ियां, एसएसपी ने परोसा भोजन।

प्रयागराज,21 जनवरी 2025

प्रयागराज महाकुंभ में चार जनवरी को यूपी पुलिस की परंपरागत “बड़ा खाना” कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में डीजीपी प्रशांत कुमार ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बैठकर भोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस विभाग के हर सदस्य को एकजुटता और बड़े परिवार का हिस्सा होने का अहसास कराना था। डीजीपी ने इस परंपरा की सराहना की, जो पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाने और उनकी मेहनत को मान्यता देने का प्रतीक है। प्रयागराज पुलिस कमिश्नर तनुज गौबा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस आयोजन में भाग लिया और स्वयं खाना परोसते नजर आए।

कार्यक्रम के दौरान एडीजी भानु भास्कर और आईजी प्रेम गौतम ने बड़ी कढ़ाई में पूरी तलकर आयोजन को खास बना दिया। डीआईजी वैभव कृष्णा ने इसे टीम भावना और समर्पण को मजबूत करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन में पुलिसकर्मियों की कड़ी मेहनत और यह परंपरा उनकी ऊर्जा और प्रेरणा को बढ़ावा देती है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में आयोजन की झलकियां और पुलिसकर्मियों की भागीदारी को दर्शाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button