प्रयागराज, 2 दिसंबर 2024:
यूपी सरकार ने प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र को नया जिला घोषित किया है। इसे महाकुंभ मेला जनपद के नाम से जाना जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश में कुछ समय के लिए 76 जिले हो गए हैं। महाकुंभ 2025 का आयोजन प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा।
यूपी में कुछ समय के जिलों की संख्या हुई 76
प्रयागराज में दिव्य और भव्य महाकुंभ के आयोजन की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इसी क्रम में प्रदेश सरकार ने प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र को नया जिला घोषित किया है। इसे ‘महाकुंभ मेला जनपद’ के नाम से जाना जाएगा। इस जिले का गठन कुंभ मेले के विशेष आयोजन और प्रशासनिक कार्यों को बेहतर तरीके से संचालित करने के उद्देश्य से किया गया है।
महाकुंभ मेला जनपद के संबंध मेंं प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार ने अधिसूचना जारी की है। इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। मालूम हो कि महाकुंभ मेला अधिकारी की पहले ही तैनाती की जा चुकी है। नए जनपद के लिए जरूरी अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
चार तहसील क्षेत्र के 67 गांव किए गए शामिल
महाकुंभ मेला जनपद में प्रयागराज जिले की तहसील सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना क्षेत्र के 67 गांवों को शामिल किया गया है। इनमें सदर तहसील के सबसे ज्यादा 25 गांव, सोरांव के तीन, फूलपुर के 20 और करछना क्षेत्र के 19 गांव शामिल हैं।