बहराइच, 4,सितम्बर, 2024
अधिकारियों के साथ बैठक कर वन विभाग की तैयारी का लिया जायजा
प्रदेश सरकार के वन मंत्री और बहराइच जिले के प्रभारी मंत्री बुधवार को एक साथ बहराइच पहुंच गए। माना जा रहा है कि दोनों मंत्री जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर भेड़ियों के हमले से बहराइच वासियों को निजात दिलाने के लिए सुरक्षा खाका खींचेंगे।
प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग और जिले के प्रभारी डॉक्टर संजय निषाद और वन मंत्री अरुण सक्सेना बुधवार को जिले में पहुंचे। दोनों मंत्रियों ने एक साथ लोक निर्माण विभाग में विधायक सुरेश्वर सिंह, राम निवास वर्मा, सुभाष त्रिपाठी, सरोज सोनकर, डीएम मोनिका रानी, एसपी वृंदा शुक्ला, डीएफओ अजीत प्रताप सिंह के साथ बैठक की।
इसके बाद सभी अधिकारी और मंत्री कलेक्ट्रेट में गए। कलेक्ट्रेट में बैठक के बाद भेड़िया प्रभावित क्षेत्र के हालात पर चर्चा की गई। भेड़ियों के हमले से निजात दिलाने के लिए वन विभाग की ओर से की गई तैयारी को भी दोनों मंत्रियों ने परखा। जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि चार भेड़िया अब तक पकड़े गए हैं और भी पकड़े जाएंगे। जनपद वासियों की सुरक्षा में कोताही नहीं बरती जाएगी।