
शाहजहांपुर,12 मार्च 2025
शाहजहांपुर में होली के अवसर पर निकाले जाने वाले ऐतिहासिक लाट साहब जुलूस की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस 300 साल पुरानी परंपरा के तहत एक व्यक्ति को “लाट साहब” बनाकर भैंसागाड़ी पर पूरे शहर में घुमाया जाता है, जहां लोग उन पर रंग और जूते-चप्पल फेंकते हैं। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं, जिसमें सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती शामिल है। धार्मिक सौहार्द बनाए रखने के लिए जुलूस मार्ग के धार्मिक स्थलों को तिरपाल से ढका जा रहा है। पुलिस ने अब तक 980 लोगों की चालानी रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी है, जिन पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।
अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने 438 लोगों को मुचलकों से पाबंद किया है और 22 आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को जुलूस के दिन थाने में बैठाए रखने का फैसला लिया गया है। शांति बनाए रखने के लिए पीस कमेटी की बैठकें आयोजित की गई हैं और नगर निगम ने मार्ग से अतिक्रमण हटाने का कार्य पूरा कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने साफ किया है कि जुलूस के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। आयोजकों ने भी प्रशासन के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि शाहजहांपुर की गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखने के लिए सबको मिलकर सहयोग करना होगा।