हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर, 16 दिसंबर:
मकर संक्रांति के पर्व से शुरू होकर एक महीने से अधिक समय तक चलने वाला गोरखनाथ मंदिर का खिचड़ी मेला इस बार भी श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा, सेवा और सुविधा का विशेष संगम बनेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेले की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी, और इसके साथ ही मेला परिसर में सजावट और व्यवस्थाएं अंतिम चरण में हैं।

पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल से उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए, नगर निगम ने सफाई, पेयजल और ठंड से बचाव की व्यापक व्यवस्था की है। मेले के दौरान 40 सफाईकर्मी, 30 डस्टबिन, 25 हैंडपंप और 22 टोटियों के साथ 4 पानी टैंकर की तैनाती की जाएगी। ठंड से बचाव के लिए 20 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है।
पुलिस विभाग ने सुरक्षा को लेकर अस्थायी मेला थाना और 9 चौकियों की स्थापना की है। सीसीटीवी, वाच टावर और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे। यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष डायवर्जन और 6 स्थानों पर पार्किंग की सुविधा दी जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग स्पेशल मेडिकल कैंप और एंबुलेंस सेवाओं के साथ तैयार रहेगा। पूर्वोत्तर रेलवे और यूपी रोडवेज भी विशेष ट्रेनों और बसों का संचालन करेंगे।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, मेला श्रद्धालुओं के लिए एक सुरक्षित और यादगार अनुभव बनेगा।