जौनपुर,20 दिसंबर 2024
मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज ने अपनी पहली ही लोकसभा पारी में मजबूत छवि बनाई है। सुप्रीम कोर्ट की वकील रह चुकीं और दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाली प्रिया ने महज 25 साल की उम्र में भाजपा के कद्दावर नेता बीपी सरोज को हराकर 2024 लोकसभा चुनाव जीता। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के मुद्दे पर भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन और संसद में दिए गए तर्कों से प्रिया ने अखिलेश यादव की पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) पॉलिटिक्स को मजबूत किया है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर भी तीखा जवाब देकर अपने तेवर दिखाए।
प्रिया सरोज का राजनीति से गहरा नाता है। उनके पिता तूफानी सरोज, जो तीन बार मछलीशहर से सांसद रहे हैं, की विरासत को उन्होंने आगे बढ़ाया है। 2024 में प्रिया ने 35,850 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। संसद में उनके प्रभावशाली तर्क और भाजपा के खिलाफ मुखर विरोध ने उन्हें अखिलेश यादव की टीम का उभरता हुआ चेहरा बना दिया है। प्रिया न केवल दलित और पिछड़े वर्ग की आवाज बनी हैं, बल्कि संसद में अपनी सक्रिय भूमिका से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी बना रही हैं।