
लॉस एंजेलिस, 21 जून 2025:
ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने हाल ही में एक हादसे का खुलासा किया, जिसमें उनकी आंख बुरी तरह जख्मी हो सकती थी। शूटिंग के दौरान कैमरे से टकराने के कारण उनकी आधी आईब्रो कट गई, हालांकि उनकी आंख बाल-बाल बच गई।
प्रियंका ने इस घटना का जिक्र अमेरिकी चैट शो द टुनाइट शो स्टारिंग जिमी फॉलन में किया, जिसमें उनके साथ फिल्म के को-स्टार्स जॉन सीना और इदरीस एल्बा भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि बारिश के सीन की शूटिंग हो रही थी, और उन्हें कैमरे के पास गिरना था। उसी दौरान कैमरे का कोना उनकी भौंह से टकरा गया, जिससे उनकी आधी आईब्रो कट गई। प्रियंका ने कहा कि अगर कैमरा थोड़ी सी और करीब होता तो शायद उनकी आंख पर चोट आ सकती थी। उन्होंने इसे “बहुत बड़ा क्लोज कॉल” बताया।
एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि उन्होंने शूटिंग रुकवाई नहीं और चोट के बावजूद सीन पूरा किया, क्योंकि वह दोबारा बारिश में शूट नहीं करना चाहती थीं। उन्होंने इस अनुभव को एक सबक के तौर पर लेते हुए आभार जताया कि उनकी आंखें सुरक्षित रहीं।
फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जो 2 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। प्रियंका इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म के बाद प्रियंका चोपड़ा, एसएस राजामौली और महेश बाबू की बहुप्रतीक्षित फिल्म SSMB29 में भी दिखाई देंगी, जिससे वह एक बार फिर भारतीय सिनेमा में वापसी करेंगी।
हॉलीवुड में अपनी मजबूत पहचान बनाने वाली प्रियंका आज इंटरनेशनल स्टारडम की मिसाल बन चुकी हैं और दुनियाभर में उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है।






