हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 6 सितंबर 2025 :
यूपी के गोरखपुर जिले के महानगर क्षेत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोरक्ष प्रांत इकाई ने मशाल यात्रा निकालकर जमकर नारेबाजी की। संगठन के पदाधिकारी बाराबंकी स्थित श्रीराम स्वरूप मेमोरियल विवि में हुए शैक्षिक भ्रष्टाचार और शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे छात्रों पर बर्बर पुलिसिया लाठीचार्ज का विरोध कर रहे थे।
मशाल यात्रा अभाविप प्रांत कार्यालय से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए गोलघर पहुंची और फिर वापस प्रांत कार्यालय पर समाप्त हुई। जुलूस में छात्रों का गुस्सा नारेबाजी में साफ झलक रहा था। कार्यकर्ताओं का कहना था कि विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत से छात्रों पर हमला कराया गया, जो लोकतंत्र में अस्वीकार्य है।
मशाल यात्रा के दौरान हुई सभा में अभाविप प्रांत मंत्री मयंक राय ने कहा श्रीराम स्वरूप विश्वविद्यालय में छात्रों पर किया गया लाठीचार्ज लोकतंत्र के माथे पर कलंक है। दोषी पुलिसकर्मियों, बाहरी गुंडों और विश्वविद्यालय प्रशासन पर कार्रवाई नहीं हुई तो विद्यार्थी परिषद प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन करेगी। उन्होंने मांग की कि विश्वविद्यालय द्वारा कब्जाई गई सरकारी जमीन पर हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जाए और अवैध फीस वसूली और छात्रों के मनमाने निष्कासन की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।
महानगर मंत्री अभिषेक मौर्या ने कहा विद्यार्थी परिषद छात्रों की सुरक्षा और सम्मान के लिए हर हद तक संघर्ष करेगी। मशाल जुलूस में ऋषभ सिंह, सौम्या गुप्ता, सम्पदा द्विवेदी, ओंकार मिश्र, अर्पित कसौधन, आलोक गुप्ता, दिव्यांश, हर्षित मालवीय, शुभम गोविंद राव, प्रशांत त्रिपाठी, आर्यन, आयुष्मान, आराध्या सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।