
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 21 जून 2025:
यूपी के सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मदनपुर मोड़ के पास दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर के कारण हुआ।
मृतकों की पहचान 22 वर्षीय दिलीप कुमार और 25 वर्षीय जितेंद्र के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दिलीप अपने दो साथियों प्रिंस (18) और कृष्णा (20) के साथ मानिकपुर से सहगिया जा रहा था, जबकि जितेंद्र धतूरहा से जनकपुर की ओर लौट रहा था। इसी दौरान दोनों बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।
हादसे में दिलीप के साथी प्रिंस और कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर हेमंत वर्मा ने दोनों को अंबेडकर नगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। दोस्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अजीत यादव ने हादसे पर अफसोस जताते हुए कहा कि यदि चालक हेलमेट पहने होते, तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।






