
रायबरेली, 19 अक्टूबर 2025:
रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के मुर्तजानगर गांव में रविवार सुबह मंदिर के पुजारी अघोरी बाबा मोहननाथ का शव मंदिर के बाहर पड़ा मिला। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। बताया गया कि दोनों का हवन पूजन को लेकर पुजारी से विवाद हुआ था। दोनों मृतक के रिश्तेदार हैं। इन्हीं लोगों ने देर रात पुजारी की हत्या कर दी। हमले में पत्नी भी घायल हुई है।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि घटना शनिवार देर रात 12 से 2 बजे के बीच की है। अज्ञात हमलावरों ने बाबा के सिर पर त्रिशूल से हमला कर उनकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पुजारी मोहननाथ ने बंगाल की महिला द्रोपदी से विवाह किया था और मंदिर परिसर में अपनी पत्नी द्रोपदी के साथ ही रहते थे। वारदात के वक्त वे मंदिर के बाहर बैठे थे, तभी उन पर हमला कर दिया।
सलोन पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अघोरी बाबा की हत्या की खबर फैलते ही गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि बाबा कई वर्षों से मंदिर में पूजा-पाठ करते थे और सभी के प्रिय थे।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि ये लोग सलोन के कोरेदेव बाबा क्षेत्र में रहने वाले सुखदेव मिठाईवाला व उसके जीजा मंगली को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार इन दोनों से पुजारी का हवन पूजन को लेकर विवाद हुआ था। इसी के बाद दोनो पुजारी से रंजिश मानने लगे थे। पत्नी में भी इस बात की पुष्टि की है कि कुछ दिन पूर्व झगड़ा हुआ था। उस समय बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया गया था।