Barabanki CityUttar Pradesh

रायबरेली : गांव में अजनबी को देख समझा चोर… पीट-पीट कर ली जान, पुलिस ने लिया ये एक्शन

बैंक में तैनात पत्नी से मिलने आया था युवक, भीड़ का गुस्सा देख नहीं दे पाया सवालों के जवाब

रायबरेली, 3 अक्टूबर 2025 :

यूपी के रायबरेली जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के ईश्वरदासपुर गांव में भीड़ ने एक युवक को चोर समझकर बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। बाद में घबराए ग्रामीणों ने शव को अर्धनग्न अवस्था में रेलवे लाइन के पास फेंक दिया। पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने संज्ञान लिया और पिटाई करने वाले लोगों की पहचान कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

बताया गया कि मृतक की पहचान हरिओम (38 वर्ष) निवासी तरावती का पुरवा, फतेहपुर के रूप में हुई है। हरिओम अपनी पत्नी से मिलने आया था, जो एनटीपीसी के पास स्थित एक बैंक में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत है। वह ऊंचाहार थाना क्षेत्र के ईश्वरदासपुर गांव में पहुंचा तो अजनबी आदमी को देख लोग तमाम सवाल पूछने लगे। रात के अंधेरे में टार्च व मोबाइल लाइट की रोशनी में सवालों की बौछार पर वो हड़बड़ा गया और सही जवाब न दे पाने पर उसके चोर होने का शक हो गया। देखते ही देखते भीड़ ने उस पर हमला बोल दिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद आरोपी ग्रामीण शव को उठाकर ईश्वरदासपुर हॉल्ट (प्रयागराज-लखनऊ रेल लाइन) के पास फेंक आए। पुलिस को अर्धनग्न हालत में शव मिला और शिनाख्त की कोशिश की जा रही थी। इसी बीच पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे मृतक की पहचान हो पाई। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी। वीडियो में दिखाई दे रहे छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। दर्ज केस के आधार पर इन्हें जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button