DelhiNational

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मिले राहुल गांधी, भगदड़ के दौरान लोगों की जान बचाने के लिए किया धन्यवाद

नई दिल्ली, 2 मार्च 2025

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को सरकार से 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई त्रासदी से सबक लेने का आग्रह किया , जिसमें भगदड़ में कई यात्रियों की जान चली गई थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसी घटनाओं को रोकने और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की और स्टेशन पर भगदड़ के दौरान कई यात्रियों की जान बचाने के लिए उनका धन्यवाद किया।

इस दुर्घटना में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी, जहां महाकुंभ चल रहा था।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “अक्सर मानवता की रोशनी सबसे अंधेरे समय में ही चमकती है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान कुली भाइयों ने मानवता की मिसाल कायम की और कई यात्रियों की जान बचाई। इसके लिए मैं आज देशवासियों की ओर से उनका आभार व्यक्त करता हूं।”उन्होंने कहा, “लेकिन ऐसी दुर्घटनाओं से सबक लेना महत्वपूर्ण है। भीड़ पर नियंत्रण, आधुनिक प्रौद्योगिकी के उपयोग, बेहतर बुनियादी ढांचे और आपातकालीन व्यवस्था को मजबूत करके इन्हें रोका जा सकता है।”

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी ताकि हर वर्ग के यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button