
अमरावती,16 नवंबर 2024
अमरावती में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मोदी अब उन्हीं मुद्दों पर बोल रहे हैं, जिन्हें वे पहले उठाते थे, जैसे जाति जनगणना और आरक्षण की सीमा हटाना। राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री याददाश्त खोने की समस्या से जूझ रहे हैं और अब कहेंगे कि वह जाति जनगणना के खिलाफ हैं। राहुल ने संविधान को देश का डीएनए बताते हुए बीजेपी और आरएसएस पर इसे नजरअंदाज करने का आरोप लगाया, साथ ही महाराष्ट्र में विधायकों की खरीद-फरोख्त और उद्योगपतियों के कर्ज माफी का मुद्दा उठाया।
राहुल गांधी ने कहा कि प्रियंका गांधी ने उनसे बताया कि प्रधानमंत्री मोदी अब उन्हीं मुद्दों पर बात कर रहे हैं जो वे उठाते रहे हैं, जैसे जाति जनगणना। राहुल ने प्रधानमंत्री की याददाश्त पर तंज कसते हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन से तुलना की। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी बंद कमरों में संविधान की हत्या करती है, जैसे महाराष्ट्र सरकार गिराने के लिए अडानी और अमित शाह ने साजिश रची। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी छवि खराब करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए, जबकि वे दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों के हक की लड़ाई लड़ते हैं।






