
अनमोल शर्मा
मेरठ, 4 जून 2025;
पूर्व सांसद और मीट कारोबारी हाजी शाहिद अखलाक की फैक्ट्री अल साकिब एक्सपोर्ट लिमिटेड पर मंगलवार को जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम ने छापा मारा। यहां गंभीर खामियां मिलने पर अफसरों ने फटकार लगाने के साथ नोटिस भी थमाई है।
लाइसेंस रिनीवल के लिए नहीं किये गए प्रयास, सीसीटीवी कैमरे खराब मिले
डीएम डॉ. वी.के. सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पशुपालन विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों की टीम ने हापुड़ रोड स्थित इस फैक्ट्री पर छापा मारा। निरीक्षण करने वाली टीम को पता चला कि फैक्ट्री का लाइसेंस 2 जून को ही समाप्त हो चुका है और उसके नवीनीकरण के लिए कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की गई न ही कोई जानकारी प्रशासन को दी गई थी। एन्टीमोर्टम स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे निष्क्रिय अवस्था में पाए गए। रिकॉर्ड के अनुसार, दिनांक 1 जून को 216 पशुओं के प्रवेश की जानकारी मिली, जबकि एन्टीमोर्टम स्थल पर केवल 214 पशुओं का ही विवरण मिला। दो पशुओं को निरीक्षण के समय हटाने को अधिकारियों ने रिकॉर्ड में गड़बड़ी माना और नाराजगी जताई।
पशुओं की जियो टैगिंग न होने पर डीएम ने लगाई फटकार
कई पशुओं पर जियो टैगिंग नहीं पाई गई। जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह ने इसे नियमों का गंभीर उल्लंघन माना पशुपालन विभाग के तैनात चिकित्साधिकारी को कड़ी फटकार लगाई और उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कुछ कमरे बंद थे और वहां की गतिविधियों पर संदेह जताया गया। जिलाधिकारी ने फैक्ट्री प्रबंधन से पूरी रिपोर्ट मांगी है और साफ किया है कि बिना वैध लाइसेंस के किसी भी प्रकार का वध या व्यापार अवैध माना जाएगा।
विदेशों को निर्यात होता है मीट
पूर्व सांसद हाजी शाहिद अखलाक बड़े मीट कारोबारी हैं और उनकी फैक्ट्री से विदेश में मीट का निर्यात होता है। टीम में डीएम के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पशुपालन विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अफसर शामिल थे।






