
चित्रकूट/मिर्जापुर, 15 जुलाई 2025:
यूपी में हो रही बारिश ने सरकारी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और आपदा प्रबंधन की तैयारियों की पोल खोल दी है। चित्रकूट में 51 करोड़ रुपये की लागत से बने पुलों की एप्रोच सड़क उद्घाटन से पहले ही बह गईं। वहीं मिर्जापुर जिले में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के पैतृक गिंव ओड़ी में निर्माणाधीन पुल के पास बनाई गई वैकल्पिक पुलिया सोमवार रात तेज बारिश में बह गई।
चित्रकूट के बघवारा में एप्रोच रोड धंसने के कारण उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच संपर्क कट गया है। मंदाकिनी नदी पर बने पुल का संपर्क मार्ग लगभग 5 मीटर तक बह चुका है, जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है।
उधर, मिर्जापुर में सिंचाई एवं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के पैतृक गांव ओड़ी में नदी पर बनी डायवर्जन पुलिया बहने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण अब बांस-बल्लियों के सहारे नदी पार करने को मजबूर हैं। खेतों में धान की रोपाई के लिए लोगों को अब तीन किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। लोढ़वा, भभौरा, देवरिल्ला, गुलौरी, मनई सहित कई गांवों का संपर्क टूट गया है।
लखनऊ, कानपुर, बरेली समेत प्रदेश के 15 जिलों में सोमवार को भारी बारिश हुई। सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं। वाराणसी में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, यह अब 68.43 मीटर तक पहुंच गया है और शहर के सभी 84 घाट जलमग्न हो चुके हैं।